Breaking दतिया

भाजपा जिला मंत्री बनने पर अतुल भूरे चौधरी का नगर में जगह-जगह हुआ स्वागत

भाजपा जिला मंत्री बनने पर अतुल भूरे चौधरी का नगर में जगह-जगह हुआ स्वागत


—————––———————
दतिया। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष के द्वारा भाजपा जिला कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और उनके परिवार के नजदीक रहने वाले युवा अतुल भूरे चौधरी को भाजपा जिला मंत्री के पद दिया गया है। अतुल भूरे चौधरी ने अपने राजनीति जीवन की शुरुआत पीजी महाविद्यालय दतिया से प्रारंभ की अतुल भूरे चौधरी छात्र राजनीति और विद्यार्थी परिषद में बड़े सक्रिय नेता रहे भाजपा युवा मोर्चा और संगठन के अनेकों पदों पर रहे सदस्यता प्रभारी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोदी एप प्रभारी स्वच्छता प्रभारी और 2018 में रथ यात्रा प्रभारी जैसे अनेक पदों पर रहे युवाओं में अपनी अच्छी पकड़ रखने के साथ संगठन का काम भी मजबूती से करते रहते हैं समय-समय पर जिले के सभी मंडलों में भ्रमण भी करते हैं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करते हैं अतुल भूरे चौधरी के जिला मंत्री बनने पर जिले युवाओं ने हर्षोल्लास के साथ मिठाई वितरण कर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बिधौलिया भाजपा नेता डॉ विवेक मिश्रा भाजपा नेता डॉ सुकण मिश्रा का आभार व्यक्त किया और बधाई दी इसी क्रम में कुशवाह समाज पाल समाज और बाल्मिक समाज के युवाओं ने चौधरी के निवास पर पहुंचकर मिठाई खिलाकार एवं पुष्प माला पहनाकर उनको बधाई दी। स्वागत करने वालों में राजकुमार कुशवाह संतोष कुशवाह सुरेंद्र कुशवाह मोनू कुशवाह राजेंद्र कुशवाह दीपक कुशवाह अमन कुशवाह भगवान सिंह कुशवाह राजा यादव ऋषभ यादव पवन यादव सुभाष दांगी अजय दांगी शिवकांत दांगी बरुण दांगी नीरज यादव रवि बाल्मीक रोहित बाल्मिक सुनील पाल दीपक पाल सुधीर पाल सोनू बघेल नीरज गोदानिया रंजीत बाल्मिक अशोक बाल्मिक विक्की वाल्मीकि राजीव तिवारी राहुल तिवारी सोनू शर्मा मौजूद रहे।

hindustan