Breaking Uncategorized उत्तर प्रदेश

*सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्द नगर सुल्तानपुर में मातृहस्त निर्मित भोजन कार्यक्रम आयोजित।*

सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर सुल्तानपुर मे भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा विद्या भारती काशी प्रान्त के प्रधानाचार्यों एवं नव चयनित आचार्यों का दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण दिवस के आज नौवें दिवस विद्यालय में पढ़ने वाले भैया बहनों की माताओं द्वारा अपने घर से स्वयं भोजन बनाकर कर अपने साथ लाया गया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रधानाचार्यों, आचार्यों और कर्मचारियों के साथ सपरिवार बैठकर भोजन भी किया।

इससे पूर्व आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो का विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी ने परिचय कराया । तथा उन्हें सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर उपस्थित आचार्य प्रधानाचार्य एवं अभिभावक बन्धु भगिनी को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुल्तानपुर विभाग के माननीय विभाग संघचालक, जनपद के प्रख्यात शल्य चिकित्सक डाक्टर ए के सिंह ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय सनातन संस्कृति और परंपराओं के संवाहक है।जो समाज को सुशिक्षित करने के साथ ही पारस्परिक सहयोग, सहभागिता, एकजुटता एवं समन्वयवादी विचारों के संवाहक है। समरसता और कुटुम्ब प्रबोधन हमारी संस्कृति का प्राण है। मातृहस्त निर्मित भोजन कार्यक्रम उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अध्यक्ष श्री कंचन सिंह,विद्या भारती काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक श्री शेषधर द्विवेदी, प्रबन्धक डाक्टर पवन सिंह तथा प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अभिभावक बन्धु, भगिनी उपस्थित रहे।

Narendra kumar pathak