Breaking दतिया

नगर के पीएनबी बैंक के पास कियोस्क सेंटर संचालक ने बुजुर्ग के साथ की धोखाधड़ी 900 रूपये जमा खाते मैं आई 600 रूपये बुजुर्ग ने मैनेजर से की शिकायत

इंदरगढ़ दतिया/ग्रामीणों क्षेत्रों में अपने रुपये जमा करने व निकालने परेशान न होना पड़े इसलिए पीएनबी  बैंक के द्वारा अपने कियोस्क सेंटर गांव-गांव में खोले गए हैं, लेकिन अधिकतर सेंटर शहरी क्षेत्र में संचालित हो रही है।

कियोस्क संचालकों द्वारा उपभोक्ताओं से मनमानी भी की जा रही है ।  ऐसा ही एक मामला

नगर के पीएनबी बैंक के सामने पटेल कियोस्क संचालक द्वारा बिजासन मोहल्ला निवासी  बुजुर्ग उत्तम लाल श्रीवास्तव  बुधवार 2: बजे अपने 900 जमा करने के लिए  सेंटर पर पहुंचे  । संचालक 600 जमा कर बुजुर्ग को जाने दिया घर पहुंचे नाती से जब चेक किया तो खाते में 600बुजुर्ग एवं परिजनों ने सेंटर पर जाकर हंगामा किया एवं मैनेजर से शिकायत दर्ज करने के बाद संचालक ने 600 नगद दिए

 

hindustan