Breaking दतिया

दतिया मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी पर सीएमई का आयोजन

दतिया।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में एक्स्ट्रा पल्मोनरी ट्यूबरक्यूलोसिस विषय पर सी०एम०ई० का आयोजन किया गया। सी०एम०ई० के संरक्षक, मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता डॉ० दीपक सिंह मरावी द्वारा सरस्वती जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात् अधिष्ठाता डॉ० दीपक सिंह मरावी का स्वागत पुष्पगुच्छ के साथ किया गया। अधिष्ठाता डॉ० दीपक सिंह मरावी द्वारा अपने उद्भोषण में सी०एम०ई० आयोजक कमेटी के सदस्यों डॉ० प्रदीप शुक्ला विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ० महेन्द्र कुमार भारती विभागाध्यक्ष टी०बी० व चेस्ट, डॉ० प्रवीण कुमार टैगोर विभागाध्यक्ष मेडिसिन, डॉ० मनीष कुमार सचान विभागाध्यक्ष कान नाक गला की सराहना करते हुए एक्स्ट्रा पल्मोनरी ट्यूबरक्यूलोसिस के महत्व को समझाया तथा अपनाक्लीनिकल अनुभव साझा किया। सी० एम० ई० में मुख्य वक्ता के रूप में सभी विभागाध्यक्ष मुख्यतः डॉ० प्रदीप शुक्ला विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन,डॉ० त्रिभुवन नारायण गौर विभागाध्यक्ष अस्थि रोग, डॉ०श्वेता यादवविभागाध्यक्ष स्त्री व प्रसूति विभाग, डॉ० सुरेन्द्र कुमार बौद्ध विभागाध्यक्ष फार्मेकोलॉजी, डॉ० केदारनाथ आर्या विभागाध्यक्ष, डॉ०मनोज त्यागी नेत्र रोग, डॉ० मनीष कुमार सचान विभागाध्यक्ष कान नाक गला, डॉ० प्रवीण कुमार टैगोर विभागाध्यक्ष मेडिसिन, डॉ० महेन्द्र कुमार भारती विभागाध्यक्ष टी०बी० व चेस्ट व डॉ० निधि शर्मामाइकोबायोलॉजी व डॉ० जितेन्द्र कनजौलिया मेडिसिन द्वारा विभिन्न प्रकार की टी०बी० के लक्षणों, निदान व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डॉ० महेन्द्र कुमार भारती द्वारा अधिष्ठाता डॉ० दीपक सिंह मरावी व अन्य सभी लोगों का हृदय से धन्यवाद प्रकट किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० सचिन यादव सह अधीक्षक, डॉ० पी० अधिकारी प्राध्यापक पी०एस०एम०, डॉ० लक्षमण खैरा विभागाध्यक्ष दंत रोग, डॉ संदीप श्रीवास्तव सह प्राध्यापक सर्जरी, डॉ राजेश बादल सह प्राध्यापक सर्जरी, डॉ०निधी अग्रवाल स्त्री व प्रसूति विभाग, डॉ० अतुल दंत रोग, डॉ०अभिषेक विभागाध्यक्ष बायोकैमिस्टी डॉ० रज्जौ तिवारी बायोकैमिस्टी, डॉ विजय रजक माइकोबायोलॉजी, डॉ० बी०पी० कालै फार्मेकोलॉजी, डॉ० भरत वर्मा विभागाध्यक्ष निश्चेतना विभाग, डॉ० सुभांशु पी०एस०एम०, डॉ० घनश्याम पी०एस०एम०, डॉ० मनोहर पी०एस०एम० डॉ संजीव पी०एस०एम० डॉ सुमित फिजियोलॉजी, डॉ० कमल, समस्त सीनियर व जूनियर रेसीडेन्ट, पी०जी० व स्नातक छात्र उपस्थित हुये। सम्पूर्ण कार्यक्रम की सराहना म०प्र० राज्य की टी०बी० एस० टी० एफ० अध्यक्ष डॉ० मंजू टौपौ भोपाल द्वारा सोसल मीडिया के माध्यम से की गई।

Abhishek Agrawal