Breaking दतिया

हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे शेष 2 आरोपियों को थाना लाँच पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एस.डी. ओ.पी.सेवढा अखलेशपुरी गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मुरारी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास मे फरार 2 शेष आरोपी 1.नरेन्द्र पुत्र जगदीश परिहार निवासी टुकी थाना डीपार जिला दतिया,2अरूण पुत्र रणवीर यादव निवासी ग्राम सोसा थाना उटीला जिला ग्वालियर को मूखबिर की सूचना पर सेवढा बायपास मंडी गेट के पास सेवढा से गिरफ्तार किया गया।आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे।उल्लेखनीय है कि फरियादी अबजीत जाट व उसके चाचा राघवेन्द्र जाट नि अण्डोरा को 27 सितम्बर 24 को 12 बोर के कट्टे से जान से मारने की नीयत से गोली मारने, लात घूसो से मारपीट करने गालिया देने व जान से मारने की धमकी देने संबधी रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया,अपराध सदर मे 5 आरोपीयों को दिनांक 9 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया था व घटना दिनांक से फरार 2 अन्य आरोपी नरेन्द्र पुत्र जगदीश परिहार निवासी टुकी थानाडीपार जिला दतिया,अरूण पुत्र रणवीर यादव निवासी ग्राम सोसा थाना उटीला जिला ग्वालियर को मुखबिर की सूचना पर से कही बाहर भाग जाने की फिराक मे खडे हुये सेवढा बायपास मंडी गेट के पास सेवढा से गिरफ्तार किया गया।आरोपियों को जेएमएफसी न्यायालय सेवढा के न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय से जे. आर. स्वीकृत होने से आरोपी को उप जेल सेवढा दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मुरारी शर्मा थाना प्रभारी लाच, प्र आर कामेश गौतम, आर. सुनील गौड, आर. चालक राघवेन्द्र गुर्जर,सै. अलबेल थाना लाच कीसराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal