Breaking दतिया

दतिया रामलला मंदिर असनई पर धूमधाम के साथ मनाया गया

श्री राम विवाहोत्सव मेंश्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,भंडारे का हुआ आयोजन

————————————————————–

दतिया।दतिया में प्रसिद्ध रामलला मंदिर असनई पर श्री राम विवाहोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।यहाँ श्री मद भागवत कथा सप्ताह एवं श्री रामविवाह उत्सव एवं11 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया।मुख्य आयोजन शुक्रवार को श्री राम विवाह पंचमी उत्सव मनाया गया।इस अवसर पर दतिया नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे एवं भगवान श्री राम जी के दरबार एवं हनुमान जी के दर्शन लाभ प्राप्त किए।मंदिर पर विवाह उत्सव की 3 दिन से रस्मे चल रहीं थी आज मुख्य आयोजन भगवान श्री राम एवं माता जानकी के विवाह की रस्मे हुई।यहाँ प्रतिवर्ष ग्राम रिछारी से भगवान की बारात आती है।श्रीमद भागवत कथा व्यास राजेश्वर महाराज द्वारा कथा पूर्ण की गयी एवं हवन की पूर्णाहुति हुई।श्री मद भागवत कथा पारिक्षित श्रीमती शिल्पी कपिल श्रीवास्तव रहें।यज्ञाचार्य पंडित ब्रह्मदेव शास्त्री रहे वही यज्ञ परीक्षित अतर सिंह सुरेश यादव रहे यह जानकारी रामलला मंदिर असनई के पुजारी पंडित कृष्ण प्रकाश लिटोरिया ने दी।7 दिसंबर को कुँवार कलेवा होगा।

गोविंद निवास में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारो की संख्या मे पहुंचकर भक्तो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।शनिवार को श्री रामकलेवा होगा उसके बाद माता सीता जी की विदाई होगी।

Abhishek Agrawal