सीईओ जिला पंचायत ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना
————————————————————–
दतिया।8 दिसम्बर से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को कमलेश भार्गव सीईओ जिला पंचायत ने रैली को जिला मलेरिया कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर शहरी क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना किया। पल्स पोलियो जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करती हुई, वापस जिला मलेरिया कार्यालय परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। शहर भ्रमण के दौरान एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लोगों से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियों दवा पिलाने की अपील की।इस अवसर पर डाॅ. बी.के. वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. डी.के.सोनी जिलाटीकाकरण अधिकारी,डाॅ. विशाल वर्मा शहरी नोडल अधिकारी, डाॅ. जयंत यादव मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड दतिया, डाॅ. सोमित्र बुधौलिया जिला कार्यक्रम अधिकारी, मनोज गुप्ता जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी,अजय गुप्ता जिला लेखा अधिकारी,आशीष खरे डाटा मैनेजर टीकाकरण, सुषमा पाण्डे शहरी सुपरवाईजर, मालती राजपूत एलडीसी एमआईएस सहित एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि पल्स पोलियों अभियान के अन्तर्गत जिले में कुल 117888 बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कुल 1078 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 2156 कार्यकर्ता और 105 सुपरवाईजर बच्चों को पोलियों की दवा पिलायेंगे। 11 मोबाइल टीम भी जिले में भ्रमण करेंगी। इसके अलावा 25 ट्रांसिट टीम बनाई गई है।




