
दतिया। यातायात पुलिस ने चार पहिया वाहन चालक के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया और वाहन को सुरक्षा के लिए थाने में रखवाया था। शराब के नशे में ट्राला चलाने वाले एक चालक पर दतिया न्यायालय ने 11 हजार 100 रुपए का जुर्माना लगाया है।दतिया यातायात पुलिस द्वारा की गई वाहन चेकिंग के दौरान मिले वाहन पर गुरुवार को हुई है। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दतिया के कुशल नेतृत्व में यातायात प्रभारी सूबेदार नईम खान एवं यातायात पुलिस दतिया ने वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर चार पहिया वाहन चला रहे चालक के विरुद्ध प्रकरण बनाकर न्यायायल में पेश किया गया। जिस पर माननीय न्यायालय दतिया द्वारा वाहन चालक पर 11 हजार 100 रुपए जुर्माना लगाया गया।




