बुन्देलखण्ड की भूमि वीर शहीदों की पावन भूमि हैं, रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता: डा. दिनेश उदैनियाँ
दतिया/ चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में मेडिकल डीन डा. दिनेश उदैनियाँ के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, एवं बुंदेलखंड की भूमि को वीर शहीदों की भूमि बताते हुए, रानी लक्ष्मीबाई के अविस्मरणीय बलिदान का उदाहरण दिया!डा . उदैनियाँ के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज की उपलब्धियों का जिक्र विभिन्न चिकित्सा शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा किया गया जिसमें सार्वाधिक 46 एमडी/एमएस सीट की मान्यता, मेडिकल कॉलेज का एनएमसी द्वारा रिकॉग्निशन, 50 बिस्तर के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 150 आवास की स्वीकृति, छात्र छात्राओं के लिए 300 बेड हॉस्टल की स्वीकृति, सर्व सुविधायुक्त कैंटीन निर्माण, एवं चिकित्सकों की भर्तियां प्रमुख है ! इस अवसर पर डा.प्रदीप शुक्ला, मेडिकल अधीक्षक डा.कृष्णा कुलदीप, डा.श्वेता यादव, डा.कपिल देव आर्य एवं डा. मुकेश शर्मा द्वारा अपना संबोधन प्रस्तुत किया गया! स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में चिकित्सा छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं अनेक देश भक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति दीं! इस अवसर पर डा. अर्जुन सिंह, डा . के एन आर्या,डा. पहराम अधिकारी, डा. अनिल मंगेशकर, डा. लक्ष्मण सिंह, डा. अभिषेक शर्मा, डा. संजीव शर्मा, डा. पुनीत अग्रवाल, डा. अपूर्व त्रिपाठी, नर्सिंग ऑफिसर्स, चिकित्सा छात्र एवं हॉस्पिटल स्टॉफ मौजूद रहा !
https://youtu.be/snYv9zMJaKQhttps://youtu.be/snYv9zMJaKQ





