
दतिया। भारतीय मजदूर संघ द्वारा पूरे प्रदेश में श्रमिक संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।यह अभियान 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा।इसी क्रम में 6 दिसंबर को दतिया बस स्टैंड के पास स्थित बम-बम महादेव मंदिर परिसर पर संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती विमलेश वंशकार के नेतृत्व में दिहाड़ी मजदूरों को संगठन द्वारा चलाए जा रहे,श्रमिक हित की जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार तक उनका नाम पहुचाने के लिए उनके पंजीयन कराए गए। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठजनों ने श्रमिकों से संपर्क कर भारतीय मजदूर संघ के अभियान से जुड़ने का आग्रह किया।संपर्क कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रीमती विमलेश वंशकार, मिडिया प्रभारी सतीश सिहारे, जिला मंत्री गिरीश यादव, अतर सिंह कुशवाहा, मदन कुमार, अमित उचड़िया, कोमल वंशकार, परविंदर कुशवाहा, सुरेखा वर्मा, शशांक सिहारे, रंजीत मेठ, अजय सविता एवं भोले विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।




