दतिया।पल्स पोलियो अभियान को लेकर बुधवार 4 दिसम्बर को खण्ड स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक एसडीएम कार्यालय में एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक में आयेाजित की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित हुए। एसडीएम सिंघई ने पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम पर चर्चा की एवं समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान में किसी भी तरह की शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।उल्लेखनीय है कि जिले में 8 दिसम्बर से 10 दिसम्बर के बीच पल्स पोलियों अभियान सम्पन्न होगा। इस दौरान 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जावेगी। इसके लिए अभियान के पहले दिन बूथ स्तर पर पोलियों की दवा का सेवन कराया जाएगा।खण्डस्तरीय बैठक में शामिल हुए देव सिंह जाटव एमपीएस खण्ड चिकित्सा अधिकारी दतिया ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें दल, कर्मचारी, वाहन तथा ह्यूमन रिसोर्स के संबंध में अवगत कराया।इस मौके पर डॉ. डी.के. उज्जैनिया मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सौरभ यादव, डॉ. मानवेन्द्र सिंह राजपूत, एस.के. वर्मा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अखिलेश राजपूत बीआरसी, विजय पान्डोरिया सीडीपीओ, योगेन्द्र सिंह ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, रामजीशण राय स्वदेश संस्था एवं प्रतिभा पाठक महिला बाल विकास से उपस्थित रहे।





