Breaking दतिया

जागरुक,हम होंगे कामयाब‘‘ जागरूकता अभियान के तहत जिगना में हुआ आयोजन 

 

महिला सम्मान एवं सुरक्षा,नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई

—————————————————————-

दतिया। मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में एवं दतिया कलेक्टर संदीप माकिन एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिक्षा विभाग, गृह(पुलिस) विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पंचायत विभाग, विधिक सेवा प्राधिकारण, जन संपर्क विभाग एवं जिले के अन्य् समस्त संबंधित विभागों के समन्वय से दतिया जिले में 10 दिसम्बर तक विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब‘‘ पखबाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।अभियान अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगना में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु ‘‘हम होंगे कामयाब‘‘ पखबाड़ा अंतर्गत संस्थालगत संबंधों को मजबूत करने वन स्टॉप सेन्टर, उर्जा डेस्क आदि के बीच समन्वय के द्वारा जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला जज विवेक शिवहरे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा,महिलाथाना प्रभारी मोनिका मिश्रा,प्राचार्य आलोक खरे एवं अन्य शिक्षकगण तथा विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा प्रतिभागियों को अभियान के तहत् आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा बेटियों और महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न कानूनों जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 कार्य स्थिल पर महिलाओं का यौन उत्पीेडन, पॉक्सों अधिनियम एवं विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया और महिला हेल्प लाईन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, सी-बॉक्स एवं पुलिस हेल्प लाइन 100, वन स्टांप सेन्ट्र, उर्जा डेस्कह आदि के बारे में जानकारी प्रदान की।गुड टच एवं बैड टच के बारे में प्रभावी ढंग से जानकारी प्रदान की। उन्होंने साइबर फ्राड एवं सोशल मीडिया के द्वारा किये जाने वाले साईबर क्राईम से सुरक्षा एवं सतर्कता पर प्रकाश डाला।शासन की मंशा अनुसार महिला सशक्तिकरण की पहल साकार होगी और हमारा प्रदेश एवं जिला जेंडर आधारित हिंसा मुक्त हो सकेगा।कार्यक्रम में जिला जज विवेक शिवहरे द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि समाज में बच्चों को विशेष कर लड़कियों की शिक्षा हेतु विशेष प्रयास करने की आवश्यहकता है, क्योंकि यदि महिला शिक्षित होगी तो स्वत ही जेंडर आधारित हिंसा समाप्त हो जायेगी। जेंडर आधारित हिंसा को समाप्त करने हेतु शासन ने बहुत से कानून बनाये हैं, जिनके संबंध में आप लोगों को विस्तार से बताया गया है। उक्त कानून तभी प्रभावी हो सकते हैं जब हम सभी अपने जीवन में तो अमल लायें ही साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी यह जानकरी साझा करें। उन्होंने महिला सम्मान एवं सुरक्षा एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर स्कूल की छात्रा द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत बाल विवाह मुक्त मध्य प्रदेश एवं बाल विवाह मुक्त दतिया की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में मौजूद अतिरिक्ति कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष जागरूकता अभियान‘‘हम होंगे कामयाब‘‘ पखबाड़ा का व्यागपक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिससे समाज में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जा सके और जेंडर आधारित हिंसा को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। इसी क्रम में श्रीमती मोनिका मिश्रा ने गुड टच एवं बैड टच के बारे में प्रभावी ढंग से जानकारी प्रदान की।

Abhishek Agrawal