*उड़ी में शर्मा के निधन पर शोक-संवेदना देंने पहुंचे जौहरे*
भांडेर विधानसभा क्षेत्र उड़ी निवासी विवेक शर्मा के चाचा जी श्री ब्रिजेन्द्र शर्मा उम्र 50 वर्ष काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे उनका निधन 16-10-21 शनिवार को निज निवास उड़ी में हो गया था ये खबर सुनते ही किसानो के नेता अनुसूचित जाति के प्रदेश कांग्रेस संयोजक श्री प्रभू दयाल जौहरे शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे उनके साथ जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव साहब सिंह कौरव पड़री मंडलम अध्यक्ष वैभव दुबे तालगांव गनपत शाक्य एवं ग्राम वासी,कमलेश पटेल, आनन्द शर्मा,सुरेश दीक्षित, अशोक पटेल,वैदेही शरण आदि लोग उपस्थित थे




