Breaking दतिया

गुना ने दतिया को अशोक नगर ने शिवपुरी को हराकर जीता मैंच

डीडीसीए अध्यक्ष ने मेन ऑफ द मैंच खिलाड़ियों को बांटे पुरस्कार
———————————————————-
दतिया।अंडर 18 इन्टर डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को आयोजित हुए,मैच में स्टेडियम ग्राउंड में दतिया और गुना के बीच खेला गया। जिसमें गुना ने दतिया को और अशोक नगर ने शिवपुरी को हराकर मैंच जीता खिलाड़ियों को पुरस्कार डीडीसीए अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने प्रदान किए।दूसरे दिन के मैंच में डीडीसीए के वरिष्ठ सदस्य बालकृष्ण यादव और जसवीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस जीतकर दतिया द्वारा पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।गुना की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 4 विकेट खोकर 324 रन बनाए।जिसमेंबल्लेबाज प्रशांत जाट-158 रन (शानदार शतक) कृष्णा साहू ने 62 रन बनाए। दतिया की ओर से गेंदबाज – समीर ने 1 विकेट श्रेयष, हर्ष, राज ने एक-एक विकेट लिया।दतिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विशाल परिहार ने 35, परमार 22, टोटल 140 आल आऊट हो गई। गुना की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु रघुवंशी ने 8 विकेट, कपिल मीणा, यशवर्धन – 2-2 विकेट 184 रन से दतिया को पराजित किया।अशोक नगर ने शिवपुरी को हराकर 5 विकेट से जीता मैंच- रावतपुरा ग्राउण्ड पर अशोक नगर और शिवपुरी के बीच मैंच खेला गया। मैंच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा अशोक नगर टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
शिवपुरी की टीम ने 38 ऑवर में 206 रन बना कर आल आऊट हो गई।शिवपुरी की ओर से बल्लेवाजी करते हुए रविन्द्र ने 55 रन,उदित ने 68 रन बनाए।
अशोक नगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयंक ने 5 विकेट, वरुण – 2 विकेट लिए।
अशोक नगर बल्लेबाजी की टीम ने 201 रन 5 विकेट पर बनाए। अशोक नगर की ओर से देव ने 55 रन तथा वक्षराज ने 25 रन का योगदान दिया।शिवपुरी की ओर से गेंदबाजी करते हुए
उदित ने 2 विकेट लिए,स्पर्स ने 2 विकेट लिए।

Abhishek Agrawal