भारत को धर्म के आधार पर खंडित किया गया। – विश्व वर्धन भट्ट
—————————————————————–
दतिया।बांग्लादेश में सरकार के तख्ता पलट के पश्चात हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे सरकारी और इस्लामिक अत्याचारों के विरोध में सकल हिंदू समाज दतिया द्वारा नगर में शांति मार्च निकाला गया, उसके पश्चात एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी विश्व वर्धन भट्ट द्वारा अपने उद्बबोधन में बताया गया कि, भारत को धर्म के आधार पर खंडित किया गया था, बांग्लादेश में साढ़े चार करोड हिंदू विलुप्त हो गए हैं, हिंदू पुलिस वालों और शिक्षकों को हटा दिया गया है, उन्होंने बताया कि हिंदुओं में सद्गुण विकृति हो गई है, पृथ्वीराज चौहान ने 16 बार मोहम्मद गौरी को क्षमा कर दिया था ,यह विशेषता के साथ सद्गुण प्रकृति हुई कोरोना काल में बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर ने एक लाख भोजन के पैकेट प्रतिदिन दिए वस्त्र दिए दवाई दी और उन्होंने इसके बदले क्या दिया आज इस्कॉन मंदिर को ध्वस्त कर दिया मूर्तियां खंडित कर दी हिंदुओं के घरों पर कब्जा कर बहन बेटियों को उठा लिया, किंतु आज मानव अधिकार की संस्थाएं चुप हैं मंच पर आसीन संत समाज में अनंत विभूषित संत श्री श्री 1008 श्री अनिरुद्धवन महाराज धूमेश्वर धाम पीठाधीश्वर संत श्री 1008 सुदर्शन जी महाराज महंत कबीरपंथी आश्रम घोटेश्वर बडौनी पंडित राधाबल्लभ नागार्ज भागवत आचार्य 108 श्री दूध खोय सरकार जी श्री बुंदेला सरकार जी केदार सिंह गुर्जर समाजसेवी उपस्थित रहे,उपरोक्त सभी संत समाज ने जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया,कार्यक्रम का आयोजन समस्त हिन्दू समाज द्वारा किया गया।





