
दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के नेतृत्व में पुलिसकर्मी तथा पुलिस परिवार सदस्यों के लिए पुलिस लाईन दतिया स्थित सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया गया।गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल निर्देशानुसार पुलिसकर्मी तथा उसके परिवार के लिए आहार और पोषण, मानसिक स्वास्थ तथा नशामुक्ति हेतु रविवार को पुलिस लाईन दतिया स्थित सामुदायिक भवन पुलिसकर्मी शांति, व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते है। उनके कार्य में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें उनमें तनाव की स्थित्ति, खतरा और दर्दनाक घटनाओं का जोखिम भी शामिल है। इसका आंशिक प्रभाव परिवार के सदस्यों पर भी पढ़ता है। यह उनके मानसिक स्वास्थ पर बहुत हानिकारक प्रभाव डालता है, जिससे पुलिस कर्मी व्यसन करने का आदि हो सकता है तथा उन्हें हृदय रोग, माइग्रेन, पेट की समस्या एवं अन्य शारीरिक समस्याए भी होने की संभावना रहती है।कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर दिनेश सिंह तोमर मेडिकल कॉलेज मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉक्टर सुदीप तिवारी नशा मुक्ति एनजीओ दतिया, डॉक्टर आई.के.दोहरे पुलिस लाइन अस्पताल दतिया, डॉक्टर रेखा शर्मा हार्ट फुलनेस संस्था, डॉक्टर कपिल गुप्ता, डॉक्टर सीमा साहू ने अपने अपने विचारों से सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को नशा के बारे में जानकारी दी।डॉक्टर रेखा शर्मा द्वारा हार्ट फुलनेस संस्था के संबंध में जानकारी दी ओर मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय पुलिस कर्मियों को बताए।डॉक्टर दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि नशा के कारण कैंसर, लीवर से संबंधित बीमारी, शुगर, ब्लड प्रेशर, अन्य बीमारियां भी होती है।डॉक्टर कपिल गुप्ता ने बताया कि नशा एक ऐसी लत है अगर एक बार लग जाए तो इसको छुड़ाना मुश्किल है। नशे के कारण परिवार में विघटन एवं घरेलू हिंसा जैसे अपराध होते हैंकार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी गण द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ ली गई।कार्यक्रम के दौरान– एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला,रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी,निरीक्षक वैभव गुप्ता, निरीक्षक सुनील बनोरिया, निरीक्षक मोनिका मिश्रा,उप निरीक्षक अनफासुल हसन,उप निरीक्षक शाकिर खान,उप निरीक्षक यादवेंद्र सिंह गुर्जर,उप निरीक्षक नितिन भार्गव,उप निरीक्षक मुरारी लाल शर्मा, सुबेदार होतम बघेल, सूबेदार अजय वर्मा एवं पुलिस कर्मचारी और उनके परिवारजन व बच्चे उपस्थित रहे।




