Breaking दतिया

रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के तत्वावधान मे फ्री ब्लड शुगर चेकअप कैम्प 29 सितंबर बुधवार को

*रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के तत्वावधान मे फ्री ब्लड शुगर चेकअप कैम्प 29 सितंबर बुधवार को।*

दतिया/रोटरी क्लब ऑफ दतिया मिडटाउन के तत्वावधान मे 29 सितंबर 2021 बुधवार को फ्री ब्लड शुगर चेकअप कैम्प आयोजन हो रहा है। जिसमें आमलोगों का फ्री ब्लड शुगर चेकअप किया जायेगा।।क्लब अध्यक्ष पंकज जड़िया ने बताया कि वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर पूरे भारत में रोटरी द्वारा वन नेशन वन डे,वन मिलियन कैंपेन हिस्सा बनने जा रहा है। जो एशिया बुक रिकार्ड्स मे दर्ज होगा। कैम्प का आयोजन 29 सितंबर बुधवार को सुबह 10:30 से दोपहर 2:30 तक दारुगर की पुलिया स्थित ग्रेस फैमिली डेंटल केअर सेंटर ,कनक ज्वेलर्स के पास होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भागर्व जी होंगे।
क्लब के सचिव डॉ. दिनेश समनानी ने सभी आमलोगों के अपील की है। कि वर्ल्ड हार्ट डे मेगा इवेंट हिस्सा बनकर फ्री ब्लड शुगर चेकअप कराये।

hindustan