गुमशुदा दो युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने झाँसी से दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया,
______________________________________
गुमशुदा युवा परिजनों से मिलकर हुए खुश, सिविल थाना प्रभारी को दिया धन्यवाद
_______________________________________
दतिया।सिविल लाइन पुलिस ने नव वर्ष मैं 1 वर्ष से लापता दो युवकों को झांसी रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया दोनों युवकों के परिजन को सौंपा परिजन हुए भावुक, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य के द्वारा गुमशुदा को दस्तयाब करने के अभियान में एसडीओपी  दतिया सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में  भूमिका दुबे थाना प्रभारी सिविल लाइन दतिया को शनिवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाइन दतिया के गुम इंसान क्रमांक 23/21 मैं गुमशुदा हिम्मत पुत्र सागरीया आदिवासी उम्र 26 साल निवासी सेवड़ा चुंगी दतिया एवं गुम इंसान क्रमांक 24/21 मैं गुमशुदा आजाद पुत्र धर्मजीत आदिवासी उम्र 24 साल निवासी सेवढ़ा चुंगी दतिया झांसी रेलवे स्टेशन के बाहर रोड पर घूम रहे हैं मुखबिर की सूचना पर से झांसी रेलवे स्टेशन के बाहर जाकर देखा तो दो व्यक्ति घूमते दिखे जिन के फोटो मिलान कर उनसे नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने अपने नाम क्रमसा हिम्मत पुत्र सागरिया आदिवासी उम्र 26 साल एवं आजाद पुत्र धर्मजीत आदिवासी 24 साल निवासी  सेवढ़ा चुंगी दतिया का होना बताया दोनों को दस्तयाब कर दोनों युवकों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया दोनों गुमशुदा के परिजन युवकों से मिलकर भावुक हुए, वही सिविल लाइन थाना प्रभारी भूमिका दुबे को परिजनो ने धन्यवाद दिया और कहा कि आप जैसे अधिकारी बहुत कम मिलते है जौ दुसरो का दुख समझ सकें,और सिविल लाइन पुलिस को धन्यवाद दिया।उक्त कार्रवाई में निरीक्षक भूमिका दुबे थाना प्रभारी थाना सिविल लाइन एवं सउनि मानसिंह प्रआर  भागवत पाठक, आर  भूपेंद्र सिंह राणा, आरक्षक चालक विवेक शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।





