
सीएमएचओ डॉ- वर्मा ने शासकीय नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुद्रण रखने के दिए निर्देश
————————————————————-
दतिया।शासकीय नर्सिंग कॉलेज दतिया में 4 दिसम्बर 2024 से जीएनएम छात्राओं की परीक्षा शुरू हो रही है। यह परीक्षा 7 दिसम्बर तक आयोजित होंगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में संचालित होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होंगी। इस परीक्षा में 13 कॉलेजों की 944 नर्सिंग छात्राऐं परीक्षा देंगी। जिसको देखते हुए डॉ- बी. के. वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया ने नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टाफ को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। यदि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।




