दतिया।68 वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर 19 बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता रावतपुरा कॉलेज दतिया में गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच भोपाल एवं जबलपुर के मध्य खेला गया, जिसके मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव आईएएस जिला पंचायत सीईओ मौजूद रहे।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने खिलाडयो से परिचय प्राप्त किया ।भोपाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी।भोपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 124 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए जबलपुर की टीम 12 ओवर में 6 विकिट पर 100 रन ही बना सकी ।दूसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम ग्राउंड पर ग्वालियर एवं रीवा के मध्य खेला गया इस मैच के मुख्य अतिथि श्री एस के वर्मा विकास खंड शिक्षा अधिकारी दतिया रहे। ग्वालियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 12 ओवर में 2 विकिट पर 97 रन बनाए रीवा 9 ओवर में एक विकिट के नुकसान पर 101 रन बना कर मैच जीत लिया । तीसरा मैच हार्ड लाइन तीसरे स्थान के लिए रावतपुरा कॉलेज में ग्वालियर एवं जबलपुर के मध्य खेला गया।जिसके मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश विवेक शिवहरे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।ग्वालियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर 68 रन बनाए ।लक्ष्य का पीछा करते हुए जबलपुर ने बिना विकिट खोए 7 ओवर में मैच जीत लिया।मैच के दौरान लोक शिक्षण संचालनालय से नियुक्त फील्ड ऑफिसर आनंद दुबेदी, सुनील शर्मा जिला क्रीड़ा अधिकारी दतिया,मुकेश श्रीवास्तव,सुरजीत कुमार अहिरवार,श्री मती कल्पना तिवारी अरविंद गुप्ता ,बालकृष्ण सिंह गुर्जर,मनीराम अहिरवार , संतोष अहिरवार स्कोरर,सुधीर बुधौलिया,कमलेश कुशवाहा , विक्रम दांगी,अजय कमरिया, विशाल नाहर,रवि रायपुरिया, उपस्थित रहे।
Related Articles
सेवड़ा : गौशालाओं में डला ताला रोड पर गौ माताओं पर हो रहा अत्याचार
*सेवड़ा : गौशालाओं में डला ताला रोड पर गौ माताओं पर हो रहा अत्याचार* ==================== समाजसेवियों वाह वाह की दुनिया से बाहर निकल कर देखो, आपकी जरूरत फोटो में नहीं जमीनी स्तर पर है दतिया सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से जी हां आप जो यह रक्त से रंजीत गौ माता देख रहे हैं यह तस्वीर सेवड़ा […]
पूर्व विधायक राजेंद्र भारती की जमानत याचिका हुई मंजूर* ग्वालियर से आये एडवोकेट *प्रतीक बिसौरिया ने की पूर्व विधायक राजेंद्र भारती* के मामले में पैरवी।
दतिया। ब्रेकिंग,,, *पूर्व विधायक राजेंद्र भारती की जमानत याचिका हुई मंजूर* ग्वालियर से आये एडवोकेट *प्रतीक बिसौरिया ने की पूर्व विधायक राजेंद्र भारती* के मामले में पैरवी। ग्वालियर के *वकील द्वारा की गई पैरवी के बाद जमानत याचिका* मंजूर हो गई है। साथ में सहयोगी वकील अनिल दांगी, *रामनरेश दांगी व सुनील श्रीवास्तव ने भी […]
दतिया जिले के भांडेर में आयोजित स्वामित्व योजना के तहत लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री सुरेश धाकड़ ने क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय की उपस्थिति
दतिया जिले के भांडेर में आयोजित स्वामित्व योजना के तहत लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री सुरेश धाकड़ ने क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय की उपस्थिति में आज भांडेर तहसील के 31 ग्रामों के 5000 से अधिकहितग्राहियों को आबादी भूमि के अधिकार अभिलेखोका वितरण किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रक्षा संतराम […]