Breaking दतिया

68वी राज्य स्तरीय शालेय अंडर 19 बालिका प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच संपन्न 

दतिया।68 वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर 19 बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता रावतपुरा कॉलेज दतिया में गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच भोपाल एवं जबलपुर के मध्य खेला गया, जिसके मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव आईएएस जिला पंचायत सीईओ मौजूद रहे।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने खिलाडयो से परिचय प्राप्त किया ।भोपाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी।भोपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 124 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए जबलपुर की टीम 12 ओवर में 6 विकिट पर 100 रन ही बना सकी ।दूसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम ग्राउंड पर ग्वालियर एवं रीवा के मध्य खेला गया इस मैच के मुख्य अतिथि श्री एस के वर्मा विकास खंड शिक्षा अधिकारी दतिया रहे। ग्वालियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 12 ओवर में 2 विकिट पर 97 रन बनाए रीवा 9 ओवर में एक विकिट के नुकसान पर 101 रन बना कर मैच जीत लिया । तीसरा मैच हार्ड लाइन तीसरे स्थान के लिए रावतपुरा कॉलेज में ग्वालियर एवं जबलपुर के मध्य खेला गया।जिसके मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश विवेक शिवहरे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।ग्वालियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर 68 रन बनाए ।लक्ष्य का पीछा करते हुए जबलपुर ने बिना विकिट खोए 7 ओवर में मैच जीत लिया।मैच के दौरान लोक शिक्षण संचालनालय से नियुक्त फील्ड ऑफिसर आनंद दुबेदी, सुनील शर्मा जिला क्रीड़ा अधिकारी दतिया,मुकेश श्रीवास्तव,सुरजीत कुमार अहिरवार,श्री मती कल्पना तिवारी अरविंद गुप्ता ,बालकृष्ण सिंह गुर्जर,मनीराम अहिरवार , संतोष अहिरवार स्कोरर,सुधीर बुधौलिया,कमलेश कुशवाहा , विक्रम दांगी,अजय कमरिया, विशाल नाहर,रवि रायपुरिया, उपस्थित रहे।