दतिया।अल्प प्रवास मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने गुरुवार को दतिया पहुंचे, मां पीताम्बरा पीठ मंदिर दतिया पहुंचकर पूजा अर्चना की वनखण्डेश्वर महादेव जल अभिषेक कियाऔरमां पीताम्बरा के दर्शन किए।तत्पश्चात सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से सप्रेम भेंट की।
Related Articles
अन्नोत्सव को लेकर उपभोक्ताओं को दिया आमंत्रण पत्र
दतिया। 7 जुलाई को जिले में होने वाले अन्नुत्सव को लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं को कन्ट्रोल संचालक द्वारा आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया है। समिति उदगुवा की शा उ मूल्य दुकान उदगुवा एवं भागोर पर गरीब उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्नोत्सव आमंत्रण पत्र डोर टू डोर दिनांक 7 जुलाई को […]
दतिया से बड़ी खबर घर के पास रखा हुआ ट्रैक्टर को अंधेरी रात में चोरों ने ट्रैक्टर पर हाथ साफ कर ले गए चोर
दतिया से बड़ी खबर चोरों के हौसले बुलंद दिनांक 3 तारीख सोमवार को घर के पास रखा हुआ ट्रैक्टर को अंधेरी रात में चोरों ने ट्रैक्टर पर हाथ साफ कर ले गए चोर सारी वारदात सीसीटीवी कैमरा में हुई कैद रघुनाथ सिंह ठाकुर का ट्रैक्टर निदान के कुआं चिम्मू उर्फ तिलक सिंह यादव के घर […]
ग्वालियर/ भितरवार/ ब्रेकिंग रिश्तों को तार-तार करने का मामला ग्वालियर के भितरवार से सामने आया है जहां रिश्ते में जीजा ने सारे का अपहरण कर 5 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई थी।
ग्वालियर/ भितरवार/ ब्रेकिंग रिश्तों को तार-तार करने का मामला ग्वालियर के भितरवार से सामने आया है जहां रिश्ते में जीजा ने सारे का अपहरण कर 5 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई थी। क्राईम ब्रांच व थाना भितरवार पुलिस को मिली बड़ी सफलता फिरौती के लिये अपह्त बालक का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी […]