Breaking दतिया

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दुरसड़ा स्वास्थ्य केन्द्र में सेमिनार आयोजित

मानसिक रोगियों का परीक्षण कर रोग के लक्षण और स्वास्थ्य रहने के दिए गये टिप्स

————————————————————दतिया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ. बी. के. वर्मा प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुरसड़ा में गुरूवार को मानसिक स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार में जिला चिकित्सालय दतिया के मनकक्ष मनोरोग विशेषज्ञ डॉ अर्जित गौरव श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को मानसिक रोगों के लक्षणों से अवगत कराते हुए स्वस्थ रहने के टिप्स दिये गये। मनकक्ष टीम की ओर से स्टाफ नर्स के द्वारा हितग्राहियों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।चिकित्सकीय स्टाफ ने शासन द्वारा जारी टेलीमानस निःशुल्क हेल्पलाइन न. 14416 एवं मनहित एप की सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया।

Abhishek Agrawal