Breaking दतिया

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने दतिया में माँ पीताम्बरा पीठ के किए दर्शन

दतिया।केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने गुरुवार को दतिया पहुँचकर माँ पीताम्बरा पीठ पर माई के दर्शन किए साथ ही पूजा अर्चना की। नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और देशभर से विशिष्ट व्यक्ति माँ पीताम्बरा के दर्शन करने पहुँच रहे हैं। मंत्री खटीक ने माँ पीताम्बरा से आशीर्वाद लेकर राष्ट्र की समृद्धि और कल्याण की कामना की।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कपिल सेजवार और नगर मंत्री मनोज राजपूत ने मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री खटीक ने इसके बाद पीताम्बरा पीठ में अन्य श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। नवरात्रि के अवसर पर माँ पीताम्बरा पीठ में देशभर से हर रोज श्रद्धालु आ रहे हैं।

sangam