दतिया-थरेट थाना क्षेत्र के चीना बंबा कंजर डेरा पर थरेट, भउआपुरा, एवं अतरेटा पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए शराब बनाने की भट्टी को नष्ट करने की कार्रवाई की पुलिस ने मौके से 20 प्लास्टिक की नीले ड्रमों 4 हजार लीटर गुड़ लहान,एक नीले प्लास्टिक के ड्रम में 105 लीटर कच्ची शराब, को भी जब्त किया है। एवं गुड़ लहान को नष्ट किया है। अवैध शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपित लक्ष्मण कंजर के खिलाफ103/22 धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। हालांकि पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी।थरेट, भउआपुरा, अतरेटा, पुलिस की कार्रवाई।



