दतिया । दतिया में निकलने वाले ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह की बैठक आज पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता अवधेश नायक के निवास पर संपन्न हुई
बैठक में मुख्यतिथि के रुप में विधायक राजेंद्र भारती उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी विकास गुप्ता उपस्थित थे अध्यक्षता अवधेश नायक ने की
बैठक में दशहरा चल समारोह समिति का गठन किया गया जिसके संयोजक शैलेन्द्र बुधोलिया को बनाया गया जबकि सह संयोजक सत्य-स्वरूप सक्सेना बृजमोहन शर्मा काले खान होंगे समिति 101 सदस्यीय होगी
बैठक में निर्णय लिया गया कि दशहरा चल समारोह गोविंद गंज से निकल कर टाउन हाल बडा बाजार पटवा तिराहा किला चौक दारुगर पुलिया तिगैलिया चौराहा बम महादेव होते हुए स्टेडियम पहुंचेगा जहां रावण दहन किया जाएगा
चल समारोह में भव्य झांकियां सम्मिलित होगी
बैठक में विधायक राजेंद्र भारती अवधेश नायक विकास गुप्ता संगठन मंत्री सुरेश झा शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय शुक्ला शैलेन्द्र बुधोलिया बृजमोहन शर्मा दीपक वेलपत्री काले खान सत्य स्वरूप सक्सेना अभिजीत शर्मा उपस्थित रहे।




