
दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उनाव थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने बर्थडे पार्टी में आरकेस्ट्रा कार्यक्रम में अपनी लायसेंसी बंदूक का दुरुपयोग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। दरअसल 16 जनवरी को उनाव में गिर्राज मैरिज गार्डन में मिंटू उर्फ आलोक चोबे निवासी उनाव के बच्चे की बर्थडे पार्टी में आरकेस्ट्रा कार्यक्रम में एक व्यक्ति व एक युवती बंदूक का बंदूक लहराकर अश्लील तरीके से नाचने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर से थाना उनाव में सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया था । उनाव पुलिस व्दारा उक्त्त घटना के आरोपी सोनू उर्फ नीरज पंडा व मिंटू उर्फ आलोक चोबे नि.गण उनाव को गिरफ्तार कर बंदूक लहराकर नाचने वाली युवती के बारे में एंव घटना में प्रयोग की गई बंदूको के बारे में पूछताछ की तो बंदूके कमलेश आदिवासी नि. उनाव व धर्मेन्द्र उर्फ धर्म कमरिया नि. परासरी की होना बताया, जिससे आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धरु कमरिया नि. परासरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोर शार्ट बट दुनाली बन्दूक जप्त की गई है। एवं आरोपीगण धर्मेंद्र उर्फ़ धर्म कमरिया, कमलेश आदिवासी के शस्त्र लाइसेंस निलंबन् हेतु पत्र जिला दण्डाधिकारी के यहाँ पूर्व में ही भेजा जा चुका है।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनाव श्री भास्कर शर्मा, प्रआर. मनोज अम्ब, आर.धर्मेन्द्र राजावत, आर धर्मेन्द्र प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।




