दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में वारंटियों की धर – पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 617/18 में फरार चल रहे स्थाई वारंटी उदय सिंह पुत्र दुर्ग सिंह चौहान निवासी करी खुर्द जिला ललितपुर हाल काशीराम कॉलोनी ताल बेहट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।न्यायालय द्वारा वारंटी का जेल वारंट बनाया जिसके पालन में स्थाई वारंटी को जेल दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नितिन भार्गव थाना प्रभारी चिरूला, प्रधान आरक्षक इंदल सिंह सेंगर , आरक्षक ब्रजेश कुमार, आरक्षक गुरुवचन , आरक्षक शिवम दुबे , आरक्षक दिनेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।




