Breaking दतिया

संभाग स्तरीय कला उत्सव भी रहा रास –जेबी के नाम, अब राज्य स्तर की बारी,8 में से 7 विधाओं में शीर्ष स्थानों पर किया कब्जा

दतिया।संभाग स्तरीय कला उत्सव भी रहा रास –जेबी के नाम, अब राज्य स्तर की बारी,8 में से 7 विधाओं में शीर्ष स्थानों पर किया कब्जा,कहते हैं कि मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है।सिर्फ़ पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है,इन पंक्तियों को फिर एक बार यथार्थ साबित करते हुए रास –जेबी पब्लिक स्कूल की टीम ने ग्वालियर में आयोजित कला उत्सव –संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपने नाम का झंडा गाड़ते हुए शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनाई।  प्रतियोगिता में  रास –जेबी विद्यालय के विद्यार्थियों ने 8 विधाओं में भाग लिया औरग्वालियर,शिवपुरी,गुना एवं अशोकनगर की टीमों को एकतरफा मुकाबले में पीछे छोड़ते हुए 5 विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। वहीं 2 विधाओं में प्रतिभागियों ने तृतीय स्थान प्राप्त करके अपने माता– पिता, गुरुजनों एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया ।संभाग स्तर पर विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी निम्नानुसार हैं–शास्त्रीय गायन – भारती यादव – पारंपरिक लोकगीत (समूह) मृत्युंजय दीक्षित सक्षम श्रीवास्तवआर्या अग्रवाल अंशिमा है।

sangam