Breaking दतिया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दतिया में “महिला सुरक्षा” पर हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतियादिनांक 7 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया में शक्ति अभिनंदन अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के  छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। और  महिला सुरक्षा विषय पर पेंटिंग बनाई। निर्णायक मंडल में राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. जय श्री त्रिवेदी, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी सिंह एवं समाजशास्त्र विभाग के डॉ. संजय सिंह चौहान उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में रिद्धि तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर अंशुल अहिरवार एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः रौनक श्रीवास्तव एवं प्रेरणा बघेल रहे।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डा. डी. आर. राहुल जी ने छात्र/छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए भविष्य में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही।

कार्यक्रम का सफल आयोजन राजनीति विभाग की प्रोफेसर ममता शर्मा, इतिहास विभाग के डा. योगेश यादव, डा.विनोद कुमार आदि के निर्देशन में  किया गया।

sangam