कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु 30 एवं 31 अक्टूबर को विशेष टीकाकरण अभियान
—————————————-
दतिया। जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु जिले में शनिवार एवं रविवार अर्थात 30 एवं 31 अक्टूबर को टीकाकरण हेतु विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। जिसके तहत् प्रतिदिन 20-20 हजार द्धितीय टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में इसकी सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर संजय कुमार ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिन्होंने पहला कोरोना का टीका लगवा लिया है। लेकिन दूसरा टीका ड्यू है उसे निर्धारित तिथि पर अवश्य लगवा ले। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी ने बताया की शनिवार एवं रविवार को विशेष टीकाकरण अभियान के तहत् 20-20 हजार द्धितीय टीके लगाये जायेंगे। जिले में अभी तक 8 लाख 29 हजार 689 टीक लगाये जा चुके है। जिसमें 5 लाख 59 हजार प्रथम डोज का टीका जबकि 2 लाख 70 हजार 645 द्धितीय टीका लगाये जा चुके है।




