Breaking दतिया

मैं हूं ‘अभिमन्यु’ अभियान के तहत नवोदय बीकर दतिया SP ने अपराधों के प्रति छात्र – छात्राओं जागरुक कर उपाएं बताएं

“मैं हूँ अभिमन्यु” के तहत लैंगिक भेदभाव दूर कराने की दिलाई गई शपथ।

——————————————————–

दतिया। मध्य प्रदेश पुलिस समय-समय पर विभिन्न जागरुकता अभियान चलाती रहती है, इनके अभियानों को विधिवत नाम भी दिए गए हैं, ऐसा ही एक अभियान है मैं भी हूं ‘अभिमन्यु’, इसके तहत विभिन्न अपराधों के खिलाफ समाज को जागरुक किया जाता है, इसी कड़ी में सोमवार को दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा पी.एम. जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर में स्वयं जाकर महिला संबंधी अपराध की रोकथाम, साइबर अपराध से बचाव हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान छात्रों को बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा हेतु जागरुक किया और किसी भी तहत के लैंगिक भेदभाव दूर कराने की समझाइश दी।छात्र छात्राओ को सायबर अपराध जैसे – ऑनलाईन वित्तीय धोखाधडी, फर्जी कॉल, सोशल नेटवर्किंग, साइबर ब्लैकमेलिंग, ऑनलाईन गिरफ्तारी आदि जैसे सायबर अपराधो से बचाव हेतु जागरूक किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं का कैरियर मार्गदर्शन किया, विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर उनके सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया।कार्यक्रम के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

sangam