*सेवड़ा अनुविभागीय अधिकारी महोदय को सौपा आवेदन।*
ग्राम बसईजीव मैं स्थापित शासकीय स्कूल के बगल से किचन रोकने बाबत आवेदन डोले सिंह बघेल ने दिया था।
आपको बता दें शासकीय स्कूल के लिए किचन बन्ना अनिवार्य है। अतः किसी की जमीन मैं बन्ना अनिवार्य नहीं है ।
आपको बता दें ऐसी उक्त जगह की घटना सामने आ रही है।
जिसमें डोले सिंह तना गंजू जाति बघेल निवासी ग्राम बसईजीव तहसील सेवड़ा जिला दतिया मध्य प्रदेश ने एसडीएम श्री अनुराग निंगबाल को आवेदन 24/7 /2020 को दिया था।
जिसकी कार्रवाई एसडीएम महोदय द्वारा स्पष्टीकरण के लिए पटवारी एवं आर आई को दीगई थी।
जब पटवारी स्पष्टीकरण नहीं कर पा रहे थे ।
तभी ग्रामीणों ने पूछा की पटवारी जी स्पष्टीकरण में है।
जब पटवारी राजेश जाटव ने ग्रामीणों को बताया कि अभी खेतों में फसल खड़ी हुई है। इसीलिए हम कोई प्रकार से स्पष्टीकरण नहीं दे पा रहे हैं।
जबकि जिस जगह का स्पष्टीकरण देना था इस समय कोई भी फसल खेतों में नहीं है। राजेश पटवारी ने ग्रामीणों को गुमराह कर असमंजस में डाल दिया।



