
विजयदशमी के अवसर पर दतिया नगर के बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम संघ कार्यालय दतिया पर आयोजित हुआ जिसमें माननीय जिला संघ चालक श्रीमान केदार सिंह जी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान दीपक सचदेवा जी उपस्थित हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मुरैना विभाग के शहर व्यवस्था प्रमुख श्रीमान आलोक जी राजावत उपस्थित रहे संघ 99 वर्ष की अपनी यात्रा पूर्ण कर शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है संघ द्वारा समाज को शक्ति संपन्न बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं जिसकी परिणीति भारत एक सक्षम राष्ट्र के रूप में प्रगति पर है भारत को हिंदू राष्ट्र की ओर ले जाने के लिए संघ प्रतिबद्ध है और अपने नित्य शाखा के प्रयासों से स्वयंसेवकों को कार्यकर्ता के रूप में निर्माण कर एक सफल समाज की संकल्पना के साथ कार्य कर रहा है समाज में स्वयंसेवकों की भूमिका अतुल्य नियम है चाहे वह सेवा कार्य के रूप में हो या आत्मसमर्पण के भाव के रूप में हो स्वयंसेवक प्रत्येक परिस्थिति में राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध रहता है और समाज को संरक्षण भी प्रदान करता है किसी भी प्रगतिशील समाज के लिए आवश्यक है की समाज में रहने वाला बहुसंख्यक वर्ग राष्ट्र भाव से उत्प्रोत हो तभी किसी राष्ट्र की प्रगति संभव है




