Breaking दतिया

Datia:-बसई 35 परिवार को पक्का मकान मिला । लिस्ट को देखते हुए लग रहा है कि श्री रविन्द्रपुरी ओर उनके सचिव तथा रोजगार सहायक ने लोगो को पक्के मकान दिलाने में मेहनत की है। video

नया खेड़ा 03
सतलौन 4
कुल मिलाकर 35 परिवार को पक्का मकान मिला ।
लिस्ट को देखते हुए लग रहा है कि श्री रविन्द्रपुरी ओर उनके सचिव तथा रोजगार सहायक ने लोगो को पक्के मकान दिलाने में मेहनत की है।


श्री रविन्द्र पूरी की भांति अन्य सरपंचों की भी गरीबो की मदद के लिये आगे आना चाहिए जिससे उनकी पंचायतों के गरीब लोगों को पक्का मकान pm आवास के तहत मिल सके ।
बरधुवां सरपंच का काम भी सरहनीय रहा दूसरे नम्बर पर है ।
आगे सभी सरपंचों की टीम को इस योजना का लाभ दिलाने में होड़ लग जानी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीबो का भला हो सके।
में तो परम् आदरणीय दादा से यही सिफारिस करूँगा की जो भी सरपंच टीम अधिक आवास बनवाएगी उन्हें दादा स्वम् पुरुस्कृत करें।
इससे सभी मे कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी ।

आज दादा के बसई के लिये एक कचरा गाड़ी भी प्रदान की चूंकि बसई बड़ा गांव है इसलिए दादा का यह उपहार बसई सरपंच की निवेदन पर प्रदान किया गया यह बसई सरपंच भी बधाई की पात्र है।
दादा में स्वम् गाड़ी को बसई के ह्र्दयस्थल तक चलाया ओर मोड़कर वापस पंचायत भवन थ ले गए ।दादा को गाड़ी चलाते देख लोग अचंभित रह गए उनका बसई के लोगो के लिये प्रेम देखकर लोगो ने तालिया बजाई ओर दादा की खूब तारीफ करी।
दादा जिन्दाद वाद के नारे लगने लगे।

hindustan