इंदरगढ़ ब्रेकिंग
ग्राम बसई जीव मैं ट्रैक्टर पलटा चालक नीचे दवा देख ग्रामीणों की मदद से नायव तहसीलदार निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया हालत गंभीर दतिया रेफर
थरेट थाना क्षेत्र के बसईजीव मंगलवार 4: बजे खेत पर ट्रैक्टर चला रहे युवक का ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर के नीचे दबा देख पहाड़ी गांव से लौट रही सेवड़ा नायव तहसीलदार कल्पना कुशवाह ने गाडी रुक कर ग्रामीणों की मदद से युवक को निकाला तत्काल अपने सरकारी वाहन से इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया उपचार के बाद हालत गंभीर दतिया रेफर किया गया जानकारी के अनुसार युवक लंबू परिहार निवासी गुरसराय झांसी हार्वेस्टर मशीन पर हेल्पर है काम करता है किसान पटेल खेत पर हार्वेस्टर मशीन चल रही थी खेत पर रखा ट्रैक्टर लेकर आ रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिससे खन्दीमें गिर कर पलट गया युवक ट्रैक्टर के नीचे दबा गया था




