Breaking दतिया

शिक्षा से जुड़कर ही समाज विकास करता हैं – घनश्याम सिंह विधायक

शिक्षा से जुड़कर ही समाज विकास करता हैं – घनश्याम सिंह विधायक
—————————————-
दतिया। शिक्षा से जुड़कर ही समाज विकास कर सकता हैं। यह मूलमंत्र जिस समाज ने अपना लिया वह प्रगति के पथ पर हैं। इसलिए सभी समाजों को बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देना चाहिए। यह बात सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने शुक्रवार को सेंवढ़ा के अनूप गंज वार्ड 11 में स्व. कालीचरण सेन के निधन पर उनके कनिष्ठ भ्राता रामशंकर सेन सेकेट्री द्वारा आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर कही।
उन्होंने स्व.कालीचरण सेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण सेन समाजसेवी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू सेन,जनपद सदस्य,मुमताज खान, कमलेश तिवारी, जसवंत सिंह वघेल, प्रेमनारायण प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी, नरेंद्र गन्धी, रामकुमार सेन, भगवान दास राजोरिया शामिल हुए। कार्यक्रम संचालक जनवेद सिंह कुशवाह,ब्लॉक अध्यक्ष सेंवढ़ा एवं संयोजक सीताराम कुशवाह समाजसेवी सेन्थरी उपस्थित रहे।

hindustan