दतिया

उनाव रोड रामराजा पेट्रोल पंप पर फ्री पेट्रोल ना देने पर दो युवकों ने गालियां देते हुए किया हवाई फायर

दतिया/ उनाव रोड पर स्थित रामराजा पेट्रोल पंप पर दबंग युवको की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। युवको ने बाइक में फ्री में पेट्रोल भरवाने को लेकर कट्टे से फायर कर दिया। घटना मंगलवार रात करीब 9:30 बजे की बताई गई है। मामले में पुलिस ने बुधवार दोपहर 3:00 बजे एक नामजद और एक अज्ञात पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, रात करीब साढ़े 9 बजे रामराजा पेट्रोल पंप पर दो युवक बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे थे। युवक फ्री में पेट्रोल भरवाना चाह रहे थे। जिसको लेकर उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी अजय बघेल के साथ गाली गलौज की। जब कर्मचारी ने पेट्रोल नहीं दिया तब आरोपियों ने कट्टे से हवाई फायर कर दिया। मामले में आरोपी रहीस बघेल और एक अज्ञात युवक पर मामला दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।

hindustan