
दतिया/ पिछले दिनों पंजाब नेशनल बैंक गांधी रोड से वृद्ध महिला लीला गुप्ता अपने पेंशन के 40 हजार रुपये निकाल कर घर जा रही थी। तभी एक अज्ञात लुटेरा महिला से रुपए छीनकर भाग गया था। महिला द्वारा पुलिस को अज्ञात लुटेरे की सूचना दी गई। दतिया एसपी Comprar cialis generico barato en españa प्रदीप शर्मा एवं एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के निर्देशन पर कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर के कुशल प्रयास से लुटेरे को लूट के रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार दोपहर 3:00 बजे एसपी ने लूट के रुपये वृद्ध महिला को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वापस किए वही वृद्ध महिला ने अपने 40 हजार रुपए मिलने पर खुश होकर पुलिस अधीक्षक को माला पहनाकर सम्मान कर धन्यवाद दिया




