Breaking दतिया

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,रामलला मंदिर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना,पुलिस मामले की जांच में जुटी

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,रामलला मंदिर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना,पुलिस मामले की जांच में जुटी


———————————————————————–
दतिया।सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,रामलला मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, दतिया शहर के प्रसिद्ध रामलला मंदिर से 8 लगभग हजार का सामान चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर से सामान गायब देख पुलिस को सूचना दी। असनई रामलला मंदिर प्रांगण से हनुमान मंदिर में लगी शटर के तालों को चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर असफल रहे। वहीं चोरों ने मंदिर परिसर में लगे बल्ब साउंड और कुछ बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर के पुजारी रविदीप लिटोरिया ने बताया कि वह रोज की तरह रात में मंदिर के कपाट बंद कर घर चले गए। बुधवार सुबह जब वह मंदिर आए तो उन्होंने देखा कि मंदिर की एक शटर का ताला टूटा हुआ है और दूसरी शटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया मंदिर में छानबीन की गई। इस पर उन्होंने बताया कि मंदिर से साउंड, बल्ब और कुछ बर्तन चोरी हुए हैं। जिसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपए है। घटना की सूचना सिविल पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच में जुटी।

sangam