दतिया

नगर के राजा का बाग में मामूली विवाद पर 2 लोगों ने युवक के साथ की मारपीट मामला दर्ज

दतिया/इंदरगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 5 राजा का बाग में मामूली विवाद पर दो लोगों ने मिलकर युवक के साथ की मारपीट युवक इंदरगढ़ थाने में कराया मामला दर्ज ,फरियादी दशरथ पुत्र रामप्रकाश जाटव उम्र 22 वर्ष  ने  बुधवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज कराती हुई बताया । कि वह दोपहर में घर के बाहर बैठा था तभी मुरारी जाटव एवं मनोज जाटव मामूली बात को लेकर गाली गलौज एवं विवाद करने लगे मना करने पर दोनों ने मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट की जिससे मेरी पीठ सि एवं हाथ में मोदी चोटेआई  दोनों लोगों ने जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर धारा 323 294 506 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया

hindustan