दतिया /
शादी समारोह में अपने रिश्तेदार के यहां शामिल होने आया युवक शादी समारोह से अपने घर जा रहा था दतिया भांडेर रोड बिडनिया के पास अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है!
पिंटू पिता नारायण दास उम्र 32 वर्ष निवासी समथर उत्तर प्रदेश, युवक दतिया में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था, शादी समारोह कर वह अपनी बाइक से समथर जा रहा था बिडनिया के पास अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां उपचार जारी है




