Breaking दतिया

जन अभियान परिषद के तत्वावधान में सामाजिक समरसता कार्यक्रम-2021 का आयोजन सम्पन्न

जन अभियान परिषद के तत्वावधान में सामाजिक समरसता कार्यक्रम-2021 का आयोजन सम्पन्न

दतिया। मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में समरसता संकल्प कार्यक्रम 2021 का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया के तत्वावधान में नगर पंचायत सभागार इंदरगढ़ में किया गया।

समरसता संकल्प कार्यक्रम 2021 में मुख्य अतिथि रामलखन सिंह गुर्जर मण्डल अध्यक्ष भाजपा इंदरगढ़, विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह यादव मुख्य नगर पंचायत, रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, डॉ. वीर सिंह खरे बीएमओ इंदरगढ़ रहे। अध्यक्षता मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक जन अभियान परिषद ने की।

मुख्य अतिथि गुर्जर ने कहा कि हम सबको भाईचारे से रहकर परस्पर सहयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह यादव मुख्य नगर पंचायत ने शासकीय योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए समुदाय का योगदान आवश्यक है।

कार्यक्रम में समाजसेवी रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति/ पीएलव्ही ने वंचित, शोषित व पीड़ित व्यक्ति को जरूरत के मुताबिक सहयोग करने व संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन व सामुदायिक निगरानी की आवश्यकता बताई। डॉ. वीर सिंह खरे ने समुदाय से भेदभाव मिटाने की अपील की।

अध्यक्षता कर रहे मुनेन्द्र शेजवार ने समरसता संकल्प कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए भाईचारे से रहते हुए सामाजिक समभाव बनाए रखने की बात कही।

कार्यक्रम के अंत में सामाजिक समरसता के मूल मंत्र को पालन करने व आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने हेतु अतिथियों द्वारा सामूहिक शपथ दिलाई गई व कोरोना वोलेंटियर्स हरिकिशुन कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा व मोनिका झा को कोविड 19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम का सफल संचालन युवा नेता हरिकिशुन कुशवाहा सचिव प्रस्फुटन समिति ने किया। मुनेन्द्र शेजवार द्वारा बताया कि समरसता सप्ताह का आयोजन किया जावेगा।

hindustan