Breaking दतिया

दतिया ब्रेकिंग//_ गेहूं के खेत में किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

दतिया/ध्रुव सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 50 बर्ष निवासी ग्राम सिलोरी तहसील इंदरगढ़ की हुई मौत।मृतक का शव सलोरी के कुर्रा मौजा मैं गेहूं के खेत की मेड पर मिला।परिजनों का आरोप मनोज कालू पुत्र सुमेर सिंह अवैध तरीके से डाली गई बिजली कनेक्शन जोकि पंप को  आबादी फीडर से कनेक्शन करके चला रहे थे खेत में बिजली के तारों की ऊंचाई कम होने से ध्रुव सिंह की मौत हुई।हालांकि अभी पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया।वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की देह को परीक्षण के लिए दतिया जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। साथ ही थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह जाट ने बताया है कि विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दतिया के ग्राम सिलोरी गोराघाट थाना क्षेत्र का मामला।

hindustan