Breaking दतिया

कलेक्टर ने प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए अधिकारियों को दिये निर्देश

दतिया।कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने कहां कि रेलवे स्टेशनों के पास बेरीकेड्स लगाकर व्यवस्था की जाये। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कहा कि रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की क्षमता के अनुसार यात्रियों का प्रवेश सुनिश्चित हो। रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा के लिये घोषणा की स्पष्ट सुविधा हो। स्टेशन प्लेटफार्म पर यात्रियों के खान-पान की भी की व्यवस्था हो साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रा टिकिट या प्लेटफार्म टिकिट के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग पर सतत निगरानी रखें और होल्डिंग सेंटर की भी व्यवस्था करे होल्डिंग सेंटर पर यात्रियों की सुविधा के लिये खान-पान की व्यवस्था के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्था हो। उन्होंने सड़कों के ब्लैक-स्पॉट पर भी आवश्यक निर्देश दिए और वैकल्पिक ड्रायवर की व्यवस्था रखने के लिये भी कहा जाये।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत मंडेलिया, मुख्य नगरपालिका दतिया नागेन्द्र सिंह गुर्जर, रेल्वे स्टेशन प्रबंधक आरसी दांगी,दतिया कोतवाली टीआई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Abhishek Agrawal