फिल्म पठान के विरोध में उतरा दतिया राजघराना।
सेंसर बोर्ड पर भी उठाए सवाल
दतिया। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर देशभर में हो रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म पठान में दिखाई गई अश्लीलता एवं भगवा रंग को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एवं भारतीय सनातन संघ,संत महात्माओं , कथावाचको सहित तमाम हिंदू संगठनों के द्वारा किए जा रहे विरोध के बाद अब दतिया स्टेट के राजा राहुल देव सिंह अध्यक्ष सनातन संघ ने फिल्म पठान को लेकर अपनी हुंकार भरी है। राजा राहुल देव सिंह ने देशभर के राजा महाराजाओं का आह्वान किया है कि वह सनातन संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने वाली फिल्म पठान को लेकर मैदान में उतरे। राजा राहुल देव सिंह में ने फिल्म पठान के विरोध में राज महल हेरिटेज में पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपना कड़ा विरोध जताया।
राजा राहुल देव सिंह ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की मानसिकता को उजागर करते हुए फिल्म पठान की जमकर आलोचना की। फिल्म पठान को भारतीय सनातन संस्कृति पर कड़ा प्रहार बताते हुए कहा अभिनेता शाहरुख खान को पहचान उनकी पुरानी फिल्मों में किरदार के अनुसार दिए गए हिंदू नामों से मिली है। उन्होंने कहा जाति विशेष को लेकर बनाई गई फिल्म आपत्तिजनक है। पूरा देश जानता है पठानों का क्या इतिहास रहा है। राजा राहुल देव सिंह ने शाहरुख खान को समझाइश दी कि वह भारतीय मुस्लिम महान विभूतियों पर फिल्म बनाते तो ज्यादा बेहतर होता। उन्होंने कहा भगवा रंग भारतीय सनातन संस्कृति में गौरव का प्रतीक है। शौर्य, साहस एवं शक्ति का प्रतीक है । राजा राहुल देव सिंह ने कहा सनातन धर्म जिस भगवा रंग के कारण जाना जाता है उस रंग को अश्लीलता के साथ एक भारतीय महिला को नचाया जाना क्या संदेश दे रहा है। राजा राहुल देव सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सेंसर बोर्ड को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा सेंसर बोर्ड में ऐसे कौन लोग हैं जिन्होंने भारतीय संस्कृति को षड्यंत्र के तहत मिटाने की साजिश करने वाली फिल्म को अनुमति दी। राजा राहुल देव सिंह ने फिल्म पठान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए चेतावनी दी है कि हर भारतीय को सर्वहारा वर्ग को एकजुट होकर राष्ट्र विरोधी फिल्म पठान का आगे आकर विरोध करना होगा। उन्होंने कहा शाहरुख खान और इस फिल्म के हिमायती भारतीय संस्कृति और उसके महत्व के घोर विरोधी हैं। मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के पूर्व में दिए गए बयानों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बब्बर शेर है और भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सबसे आगे खड़े हैं। उन्होंने कहा दतिया राजघराना मध्य प्रदेश के गृहमंत्री के साहसी प्रयासों की सराहना करते हुए उनका पूरी तरह से समर्थन करता है। देशभर के राजाओं से उन्होंने आव्हान किया कि वह अपने राज महलों से बाहर निकल कर अपने क्षत्रिय होने का परिचय दें और भारतीय सनातन संस्कृति को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत नष्ट करने के प्रयास करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें । इस मौके पर सनातन संघ के अजय शंकर चतुर्वेदी, तत्वज्ञ सिंह, विक्रम सिंह नातीराजा, कौशल पाठक, गुड्डू राजा ,छुट्टन केवट, सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।



