Breaking दतिया

दतिया: कलेक्टर संजय कुमार के दावों की खुली पोल स्वच्छता अभियान में लगातार लापरवाही सड़कों पर पड़ी मृत गाय

दतिया: कलेक्टर संजय कुमार के दावों की खुली पोल स्वच्छता अभियान में लगातार लापरवाही सड़कों पर पड़ी मृत गाय

दतिया में कलेक्टर संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावे के साथ कहा था कि दतिया जिले में स्वच्छता अभियान स्वच्छ दतिया क्लीन दतिया लगातार चलाया जा रहा है और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर ने दावे के साथ कहा था कि दतिया की सड़कों पर किसी भी प्रकार की मृत गाय नहीं पड़ी है लेकिन जब मीडिया के द्वारा सड़कों का निर्माण किया गया तो आपको बता दें कि अस्पताल रोड हाईवे पर जो सेबड़ा चुंगी को जोड़ता है उस हाईवे पर काफी गाय एक ही जगह मृत अवस्था में देखी गई जो उस एरिया को प्रभावित कर रही थी जब पत्रकार ने वहां से निकलने वाले लोगों से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि कलेक्टर साहब तो गाड़ियों के कांच बंद करके निकल जाते हैं कभी यहां से मोटरसाइकिल पर निकल कर देखें तो उन्हें महसूस होगा कि सड़कों पर मृत गाय पड़ी हुई है जो चारों तरफ बदबू का कारण बनी हुई है नगर पालिका की लगातार लापरवाही सामने दिखाई दे रही है

Watch “दतिया:कलेक्टर के दावों की खुली पोल स्वच्छता अभियान में लापरवाही सड़कों पर पड़ी मृत गाय” on hindustan today
https://youtu.be/5QFWkncfeN0

hindustan