दतिया/
भोपाल।प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंदिर की प्रतिकृति में हनुमान जी का चित्र लगे बर्थडे केक काटने पर तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि अपने को सनातनी कहने वाले कमलनाथ ने जिस तरह मंदिर व हनुमान जी टुकड़े टुकड़े किए उसने तो आक्रांता मोहम्मद गौरी व गजनवी की याद दिला दी ।वो ही मंदिरो व भगवान कि मूर्तियो को खंडित करने का काम करते थे।गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी ने जिस तरह मंदिर की प्रतिकृति व हनुमान जी के चित्र लगे बर्थडे केक को काट कर टुकड़े टुकड़े किए उसने एक बार फिर आक्रांता मोहम्मद गौरी व गजनवी कि याद ताजा कर दी हैं। यह आक्रांता ही मंदिरो व भगवानों की मूर्तियों को ध्वस्त कर सनातनियों किं आस्थाओं को आहत करते थे। अब यहीं काम कमलनाथ व उनकी कांग्रेस कर रही हैं।
मोहम्मद गौरी व गजनवी की याद दिलाता है कमलनाथ का कृत्य: डॉ नरोत्तम मिश्रामोहम्मद गौरी व गजनवी की याद दिलाता है कमलनाथ का कृत्य: डॉ नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री ने कमलनाथ जी को चेताते हुए कहा की अपनी मानसिकता बदलिए कमलनाथ जी,आस्थाओं पर कुठाराघात मत कीजिए,चुनावी हिंदू मत बनिए यह बात अपने नेता राहुल गांधी व अन्य साथियों को भी समझा दे तो अच्छा होगा। नही तो देश उन्हे कभी माफ नहीं करेगा।कमलनाथ जी को तो अपने इस कृत के लिए तत्काल भगवान से माफी मांगनी चाहिए।गृह मंत्री ने कहा कि यह पहली बार नही है जब कांग्रेस नेताओं ने हिंदू धार्मिक आस्थाओं पर कुठाराघात किया हो। कोई नेता मंदिर व हनुमान जी के चित्र वाला केक काट कर उसके टुकड़े टुकड़े कर रहा है ,कोई जूते पहनकर भजन गा रहा है,कोई राम मंदिर की तारीख पर सवाल उठा रहा है,कोई भगवत गीता को जिहाद के लिए प्रेरित करने वाला ग्रंथ बता रहा है,कोई हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस कर रहा हैं। यह सब क्या है और चुनाव आते ही यही कांग्रेसी सबसे बड़े हिंदू बन जाते है। इनके नेता राहुल गांधी मंदिरो में मत्था टेकते दिखते है कोट के ऊपर जनेऊ पहन लेते है।कमलनाथ जी अपने को सबसे बड़ा हनुमान भक्त बताने लगते है।लेकिन चुनाव के बाद यह कांग्रेसी फिर हिंदू आस्थाओं पर चोट करने के एजेंडे पर लौट आते है। हालाकि देश की जनता भी अब कांग्रेस की असलियत जान चुकी हैं यहीं कारण है कि देश भर में राज करने वाली कांग्रेस आज डेढ़ राज्य में सिमट कर रह गई हैं ।




