दतिया/बडोनी थाने में गिरफ्तार आरोपी की मौत की खबर पर पुलिस ने वीडियो जारी कर लगाया ब्राम लगाया । सोशल मीडिया पर पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत की खबर वायरल हो रही थी कि बडोनी थाने में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार राजा रावत आकाश रावत नरेश बंशकार और अजय पाल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए थे लेकिन किसी ने अफवाह उड़ा दी है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है कि पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है इसी को लेकर बडोनी एसडीओपी दीपक नायक ने कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों की जानकारी दी और उनका वीडियो मीडिया के सामने रखा और बताया कि
थाना बड़ौनी में अपराध क्र 186/22 धारा 392 ipc 11,13 MPdpk act में चार आरोपियों को थाना बड़ौनी द्वारा गिरफ़्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय पेश किया जाएगा। सोशल ।वहीं पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रमित जानकारी एवं गलत जानकारी देने वालों को पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर भ्रमण खबर चलाने वाले ग्रुप एडमिन पर पुलिस कार्यवाही करेगी और जल्द ही उन्हें नोटिस दिया जाएगा ।
बड़ौनी के अपराध क्र186/22 धारा 392 ipc में गिरफ़्तार* किए गए आरोपियों को लेकर चलायी गयी *अफ़वाह जिसमें एक आरोपी को कथित रूप से मार कार खतम कर देने* जैसी अफ़वाह सोशल मीडिया पर चलायी गयी जिस पर से *थाना कोतवाली में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के विरुद्ध अपराध क्र 662/22 धारा 153,* 505(1)(b) ipc के अंतर्गत अपराध क़ायम किया जाकर *विवेचना में लिया गया।जिसमें बलवा कारित करने के लिए लोगों को उकसाना* , ऐसा वंकतव्य देना जो लोकप्रशांति *भंग करने के लिए लोगों को उत्प्रेरित करता हो,सम्मिलित है।
इन धाराओं में हुई कार्यवाही
बड़ौनी के अपराध क्र186/22 धारा 392 ipc में गिरफ़्तार किए गए आरोपियों को लेकर चलायी गयी अफ़वाह जिसमें एक आरोपी को कथित रूप से मार कार खतम कर देने जैसी अफ़वाह सोशल मीडिया पर चलायी गयी जिस पर से थाना कोतवाली में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के विरुद्ध अपराध क्र 662/22 धारा 153, 505(1)(b) ipc के अंतर्गत अपराध क़ायम किया जाकर *विवेचना में लिया गया।जिसमें बलवा कारित करने के लिए लोगों को उकसाना ऐसा वंकतव्य देना जो लोकप्रशांति भंग करने के लिए लोगों को उत्प्रेरित करता हो,सम्मिलित है।




