जिगना पुलिस ने जुआ फंड पर दी दबिश, नगदी व ताश पत्ते सहित पांच जुआरी गिरफ्तार
——————————————————————-
दतिया। शनिवार को जिगना पुलिस ने जुआ फंड पर दी दबिश, नगदी व ताश पत्ते सहित पांच जुआरी गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ निर्देशन में धर-पकड़ अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी दीपक नायक के मार्गदर्शन में जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम कामरारी में हरिमोहन पंडित के खेत पर दबिश दी तों जुआं खेलते हुए पांच जुआरी एवं ताश गड्डी एवं 4930 रुपये बरामद किए गए। जुआं खेलते हुए महेश उर्फ भूरा पुत्र श्रीराम राजपूत नि. कामरारी, भगवत पुत्र फूलसिंह यादव नि. कामरारी, भगवानसिंह पुत्र हरपाल यादव नि. कामरारी, भरत पुत्र भज्जू राजपूत नि. कामरारी एक अन्य जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई में जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, सउनि हरिमोहन यादव, प्र. आर. संतोष , प्र. आर. नरेश छाबाई, आर.राजीव, दीपेश की अहम भूमिका रही।




