Breaking दतिया

रतनगढ़ मेला में ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने गुम बालक और बुजुर्ग को पुलिस कर्मियों परिजनों का पता कर उनके सुपुर्द किया गया

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे  के निर्देशन माता रतनगढ़ मेला पर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी हेतु लगे थाना प्रभारी गोदन अरविंद सिंह भदौरिया और हमराह पुलिस कर्मियों ने मेला में गुम हुए बालक को करीबन 30 मिनट के अंदर परिजनों के सुपर्द किया। गुरुवारको सुबह 10:45 बजे के लगभग मेला सेक्टर नंबर 4 सिंध नदी पुल के ऊपर पेट्रोलिंग कर ड्यूटी कर रहे थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदोरिया एवं हमराह फोर्स ने एक बालक को रोते हुए देखा, पूछताछ के दौरान बालक ने बताया मेरे मम्मी पापा कहीं दिख नहीं रहे हैं। उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया ने तत्काल अपने साथ ड्यूटी कर रहे फोर्स की मदद से बालक के माता-पिता की तलाश की और मेला सेक्टर 25 में बने कंट्रोल रूम पर बालक कोकरीबन 30 मिनट के अंदर माता-पिता के सुपुर्द किया गया। इसी कड़ी में गुरुवार को सुबह के समय  एक वृद्ध आदमी जिनका नाम गनपा अहिरवार निवासी ग्राम पहाड़ी जिला टीकमगढ़ रतनगढ़ माता मंदिर पर अपने गांव के लोगो के साथ दर्शन करने आये थे, मंदिर पर भीड़ अधिक होने से अपने साथियो से आज सुबह के समय बिछड़ गए थे, वृद्ध होने से परिजनों के मोबाइल नंबर भी याद नही थे, एवं कानो से सुनाई भी कम देता था एवं बिछड़ने से काफ़ी घबराये हुए थे, दूल्हादेव पार्किंग में लगे पुलिस फोर्स द्वारा उन्हें सांत्वना देते हुए सुरक्षित घर पहुँचाने हेतु आश्वस्त किया एवं उप. निरी. अनफासुल हसन द्वारा प्रयास कर उनके परिजनों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनसे संपर्क कर सूचित किया एवं उनके साथियो के आने पर उन्हें सुपुर्द किया जिससे सभी के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे और थाना प्रभारी थरेट एवं पुलिस फोर्स को उनके परिजनों द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए दतिया पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया गया।

sangam